प्रयागराज में आलिंगन की शूटिंग पूरी हुई
फिल्म लेखक धीरज उत्तरप्रदेश में लागातार शुटिंग करते रहते हैं । अभी हाल में उन्होंने प्रयागराज, मिर्ज़ापुर में फ़िल्म आलिंगन की शूटिंग पूरी की इस फ़िल्म को वो खुद निर्देशित भी कर रहे हैं।
इस बार उन्होंने इस फ़िल्म की शूटिंग अपने पैत्रक गाँव प्रतापपुर में भी किया गया ।
फिल्मी जगत में प्रतापपुर ग्राम ने भी अपना नाम इतिहास में दर्ज हो गया हैं गौरतलब हो की पिछले कई दिनों से प्रतापपुर और उसके आस पास चल रही थी। फ़िल्म की शूटिंग को लेकर प्रतापपुर ग्रामवासियों में खूब उत्साह देखा गया। दिन के समय चिलचिलाती धूप और कोरोना के निर्देशों की वजह से छोटी टीम के साथ शूटिंग करना आसान नही था लेकिन सबके सहयोग से शूटिंग अच्छे से पूरी हो गयी। फ़िल्म के कई महत्वपूर्ण हिस्से यहाँ फिल्माये गए ।
दिग्गज अभिनेता अनिल रस्तोगी के प्रतापपुर आगमन पर लोगों में अलग तरह का आनंद देखा गया।
फ़िल्म के लेखक और निर्देशक धीरज मिश्रा प्रतापपुर के ही निवासी हैं उन्हीं की वजह से यहाँ शूट का विचार किया गया । धीरज इससे पहले जय जवान जय किसान ,चापेकर ब्रदर्स ,गालिब और दीनदयाल एक युगपुरुष जैसी फिल्में लिख चुके हैं और उनका धारावाहिक मेरे मन की कस्तूरी दूरदर्शन पर लोगो को खूब भा रहा हैं ।
तुषार पुरवार आलिंगन में मुख्य भूमिका में हैं जबकि प्रशांत राय, मंजेश पांडेय, प्रीति चेस्टा, ज़ोया खान और हिरल आचार्या ने अपने अभिनय का प्रदर्शन प्रतापपुर में किया।
परमिंदर पांडेय फ़िल्म में छायांकन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जबकि दर्शन संत सह निर्देशक में हैं। अविनाश कुमार फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं जबकि प्रयागराज में शालिनी सिंह लाइन प्रोड्यूसर थी।
फ़िल्म आलिंगन की टीम मथुरा रवाना हो चुकी हैं मथुरा आगरा के बाद टीम कश्मीर भद्रवाह के लिए रवाना होगी।