फिल्म आलिंगन में नजर आएंगे भोपाल के अखिलेश जैन
फिल्म अभिनेता अखिलेश जैन जय जवान जय किसान में लाल बहादुर शास्त्री का किरदार निभा कर बालीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद एक बार फिर प्रयागराज की धरती पर फिल्म की शूटिंग करते हुए नज़र आए। फिल्म आलिंगन में एक बार फिर से अपने किरदार से सबके दिलों पर छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि अभिनेता अखिलेश जैन पिछले 25 साल से भोपाल थिएटर से जुड़े हुए हैं। अभिनेता ने अब तक दूरदर्शन ETV MP, Life Ok, और & Tv पर कई सिरियल एवं टेली फिल्म में अपना किरदार निभाया है।
लाल बहादुर शास्त्री और चापेकर ब्रदर्स में इनके अभिनय की सराहना हुई। इनकी आगामी फिल्म दादू, मैं खुदीराम बोस हूं, पंडित दीनदयाल एक युगपुरुष, सितमगर एवं मजबूरी है।
धीरज मिश्रा पहली बार कर रहे फिल्म निर्देशन
रुपहले पर्दे पर धीरज मिश्रा पहली बार बतौर निर्देशक फिल्म आलिंगन में काम कर रहे हैं। वह हिन्दी फिल्म जय जवान-जय किसान, चापेकर ब्रदर्स, गालिब, दीनदयाल एक युग पुरूष जैसी फिल्मों में अपने दमदार लेखन से खुद को साबित कर चुके हैं।
धीरज मिश्रा के सीरियल का डीडी नेशनल पर हो रहा प्रसारण
धीरज मिश्रा के द्वारा लिखित धारावाहिक ‘मेरे मन की कस्तूरी’ का प्रसारण डीडी नेशनल पर शनिवार और रविवार रात 10:30 बजे हो रहा है।