आलिंगन जैसी फ़िल्म करना मेरे लिए आसान नही होगा : नवी रौतेला
बॉलीवुड नए कलाकारों की भरपूर परीक्षा लेता हैं अधिकांश कलाकार यहाँ के कड़े संघर्ष से यहाँ से भाग जाते हैं लेकिन पहाड़ों से आए युवा अभिनेता नवी रौतेला को 3 साल के लंबे संघर्ष के बाद धीरज मिश्रा की हिंदी फिल्म आलिंगन में काम करने का मौका मिल रहा हैं फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो रही हैं। इस बीच उनसे बातचीत का मौका मिला ,पेश है बातचीत के प्रमुख अंश
3 साल का लम्बा संघर्ष फिर पहली हिंदी फिल्म कैसा अनुभव रहा?
सच कहूँ तो मुझे कड़े अनुभव से गुजरना पड़ा 3 साल कैसे निकले बयां करना मुश्किल हैं लेकिन आलिंगन ने एक राह दिखाई हैं।
आलिंगन कैसे मिली?
धीरज मिश्रा जी फेसबुक पोस्ट देखी प्रोफ़ाइल भेजी 2 महीने कोई जवाब नही आया फिर एक दिन ऑडिशन वीडियो भेजने के लिए मैसेज मिला फिर तो मानो सपने सच होने के जैसे था।
फ़िल्म में आपकी भूमिका कैसी हैं?
एक नया कलाकार इस बारे में ज्यादा कहाँ सोचता हैं लेकिन जितना बताया गया उससे बहुत उत्साहित हूँ।
आपके आदर्श कलाकार कौन हैं?
कंगना और ऋतिक दोनो ही मेरे आदर्श हैं एक दिन उनके साथ काम करने की इक्क्षा हैं।