PURVANCHAL NEWS

एयर इंडिया की महिला पायलट रचेंगी इतिहास, दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग पर भरेंगी उड़ान

कैप्टन जोया अग्रवाल ध्रुवीय मार्ग से सैन फ्रांसिस्को से बंगलूरू के बीच उड़ान की कमान संभालेंगी
दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग से उत्तरी ध्रुव के ऊपर से उड़ान भरने वाली देश की पहली एयर लाइन कंपनी एयर इंडिया एक और उपलब्धि हासिल करने जा रही है। एयर इंडिया की महिला पायलटों की एक टीम इस सबसे लंबे मार्ग से उड़ान भरने जा रही है। एयर इंडिया की यह टीम सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरेगी और करीब 16 हजार किलोमीटर का सफर तय करने के बाद नौ जनवरी कौ बंगलूरू पहुंचेगी।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी ध्रुव के ऊपर से उड़ान भरना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है और एयरलाइन कंपनियां इस मार्ग पर अपने सर्वश्रेष्ठ और अनुभवी पायलटों को ही भेजती हैं। एयर इंडिया ने इस काम के लिए जो टीम बनाई है उसमें केवल महिलाएं हैं। कैप्टन जोया अग्रवाल इस उड़ान की कमांडिंग अधिकारी होंगी। कैप्टन अग्रवाल और उनकी टीम की साथी नौ जनवरी को इतिहास रचने के लिए उत्साहित हैं।

बोइंग-777 उड़ाने वाली दुनिया की सबसे युवा पायलट हैं कैप्टन अग्रवाल

उत्तरी ध्रुव के ऊपर से सबसे लंबी उड़ान भरने का कार्य पूरा होते ही कैप्टन अग्रवाल के रिकॉर्ड की लिस्ट में एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी। साल 2013 में उन्होंने बोइंग-777 विमान उड़ाया था और यह विमान उड़ाने वाली वह सबसे युवा महिला पायलट बन गई थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं बोइंग-777 उड़ाने वाली दुनिया की सबसे युवा महिला कमांडर हूं। महिलाओं को खुद में विश्वास होना चाहिए फिर समस्या कैसी भी क्यों न हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *