BB19 में छाईं शिखा मल्होत्रा: तान्या–कुनिका पर तंज, वाइल्ड कार्ड एंट्री की चर्चाएं तेज

बिग बॉस सीजन-19 अब अपने रंग में चढ़ रहा है और घर के अंदर की बहसें सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री और नर्स शिखा मल्होत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा, जिसमें उन्होंने तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के रवैये पर सवाल उठाए। बिग बॉस सीजन-19 की शुरुआत से शिखा मल्होत्रा रूमर्ड वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर सुर्खियां बटोर रही हैं।

शिखा ने दोनों पर “चोर चोर मौसेरे भाई” जैसा तंज कसते हुए इसे “मिसलिडिंग फेमिनिज्म” करार दिया। उन्होंने कहा, “असली नारीवाद बराबरी और जिम्मेदारी की बात करता है, न कि सिर्फ़ शोर मचाने या ग़लत संदेश फैलाने के लिए मंच का इस्तेमाल करने से।”

उनकी यह टिप्पणी न सिर्फ़ बिग बॉस दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो गई। कई यूज़र्स ने उनके अंदाज को “fearless”, “straightforward” और “सटीक निशाना” बताया।

वाइल्ड कार्ड एंट्री की अटकलें

शिखा मल्होत्रा का नाम शुरू से ही BB19 की संभावित wild card entry लिस्ट में शामिल रहा है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा “अगर आपको कॉन्ट्रोवर्सी और ट्रोलिंग से परहेज़ है तो यह इंडस्ट्री आपके लिए नहीं है। मुझे बिग बॉस में बुलाया जाएगा तो मैं खुशी-खुशी जाऊँगी।”

उनकी इस साफगोई के बाद उन्हें “rumoured contestant” कहा जाने लगा और अब उनके हालिया बयान ने इन अटकलों को और हवा दे दी है।

संघर्ष और comeback की कहानी

अभिनेत्री होने के साथ-साथ शिखा एक नर्सिंग ऑफिसर भी हैं। शाहरुख़ ख़ान के साथ फिल्म फैन में स्क्रीन शेयर करने के बावजूद उन्होंने कोविड महामारी के दौरान फ्रंटलाइन नर्स बनकर सेवा को प्राथमिकता दी।

इस दौरान उन्हें कोरोना भी हुआ और फिर स्ट्रोक के बाद पैरालिसिस का सामना करना पड़ा। ढाई साल तक संघर्ष करने के बाद उन्होंने दोबारा खड़े होकर खुद को रिकवर किया और आज फिर अभिनय और नर्सिंग—दोनों भूमिका निभा रही हैं।

बिग बॉस की बहार से भी सुर्ख़ियों में

बिग बॉस के घर के बाहर रहते हुए भी शिखा मल्होत्रा इस वक्त BB19 की सबसे चर्चित और विवादित आवाज़ बन चुकी हैं। उन्हें “रूमर्ड वाइल्डेस्ट कार्ड एंट्री” का टैग मिला हुआ है। अब देखना होगा कि उनकी बेबाक राय उन्हें कब सचमुच बिग बॉस के घर तक ले जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *