प्रयागराज का प्रतापपुर इन दिनों लागतार शूटिंग से चर्चा में बना हुआ है अब यहां धीरज मिश्रा अपनी पहली वेब सीरीज गुनाहों का राजा शूट कर रहें हैं।
गुनाहों का राजा प्यार से हिंसा में पड़े एक युवक की कहानी हैं जिसमें मुख्य भूमिका गोलू तिवारी कर रहे हैं जो की भोजपुरी के जाने माने कलाकार हैं ।
धीरज मिश्रा इससे पहले यहां पिछले महीने फिल्म नादान की शूटिंग कर चुके हैं जिसमें अंजना सिंह मुख्य भूमिका में थी।
गुनाहों का राजा का निर्माण लालमणि फिल्म्स के तहत हो रहा हैं इसकी पटकथा धीरज मिश्रा ने लिखी है जबकि निर्देशन राजा रणदीप गिरी का हैं और कैमरामैन वीर चंदन हैं। बाकी कलाकारों की बात करें तो अशोक गुप्ता ,राहुल ,प्रशांत, जिशान , गौरव, गणेश के अलावा स्थानीय कलाकार कलाकार राज सोनी भी नजर आ रहे हैं।
मुहुर्त शॉट धीरज मिश्रा के बड़े भाई वीरेंद्र मिश्रा ने दिया, धीरज ने अपने कक्कू प्रवीण मिश्रा भाई अनिल मिश्रा के साथ पूरे मिश्रान का आभार जताया हैं। यहां करीब एक सप्ताह का शेड्यूल हैं उसके बाद टीम मुंबई रवाना हो जाएगी।
Leave a Reply