निर्देशक सुनील दर्शन अपनी आईकॉनिक फिल्म अंदाज का सीक्वल अंदाज- 2 लेकर आ रहे हैं। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत में उनकी आने वाली फिल्म के पहले गाने ‘तेरे बिन कहीं दिल ना लगे’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म का सिग्नेचर सॉंग हैं ।
इस मेलोडियस रोमांटिक सॉन्ग का टीज़र दिल को छू लेने वाला है। टीज़र देखकर लग रहा है कि सन् 2000 के दशक के नशीले मेलोडियस म्यूजिक की यादे तरोताज़ा कर दिया गया है। वेलेंटाइन वीक में यह गाना प्रेमी जोड़ों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ‘तेरे बिन कहीं दिल ना लगे’ गाने को अपनी जादुई आवाज से पलक मुच्छल और मोहम्मद इरफान ने सजाया है बॉलीवुड के संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के नदीम ने संगीत कंपोज किया है और गाने के बोल समीर ने लिखे हैं।

आयुष कुमार, अकायशा और नताशा फ़र्नांडिज़ की स्टारर निर्देशक सुनील दर्शन की फिल्म अंदाज 2 जल्द ही सिनेमागृहों में रिलीज होगी ।
साउथ स्टार जीवा और ऐक्ट्रेस राशि खन्ना स्टारर फ़िल्म ‘अगथिया’ का रोमांचक ट्रेलर रिलीज़
Akshaywat Rai Biography | स्वतंत्रता सेनानी बाबू अक्षयवट राय की जीवनी
Leave a Reply