महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर त्वरित और मिसाल कायम करने वाली सज़ा जरूरी’: ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर पर हरमनप्रीत कौर की प्रतिक्रिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले इस ट्रेलर ने हरमनप्रीत को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर “त्वरित और उदाहरण पेश करने वाली सज़ा समय की मांग है” जैसी सशक्त प्रतिक्रिया दी है।

महिलाओं के खिलाफ अपराधों को केंद्र में रखने वाली इस चर्चित फ्रेंचाइज़ी का तीसरा भाग अब देशभर में कम आय वर्ग की 8–9 साल की बच्चियों के अपहरण जैसे बेहद संवेदनशील और गंभीर मुद्दे को उजागर करता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह एक खास मकसद के तहत मासूम बच्चियों को निशाना बनाया जाता है, जो दर्शकों को झकझोर कर रख देता है।

यश राज फिल्म्स द्वारा ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज़ किए जाने के बाद से यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है। रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी बेहद लोकप्रिय भूमिका शिवानी शिवाजी रॉय में लौट रही हैं। समय के खिलाफ जंग लड़ते हुए 93 लापता बच्चियों को बचाने वाली एक निडर पुलिस अफसर के रूप में उनके अभिनय को हर ओर से जबरदस्त सराहना मिल रही है।

हरमनप्रीत कौर ने देश की पुलिस फोर्स का भी आभार जताया। उन्होंने कहा, “हमारी पुलिस फोर्स को सलाम, जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए खड़ी रहती है 🚨 #Mardaani3 का ट्रेलर बेहद दमदार है 🔥🔥 फिल्म देखने का बेसब्री से इंतज़ार है।”

हरमनप्रीत कौर भुल्लर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी और कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने 2025 महिला क्रिकेट विश्व कप, 2012, 2016 और 2022 महिला एशिया कप और 2022 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली विदेशी द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीत, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत और 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली T20 सीरीज़ जीतने का गौरव भी टीम को उनके कप्तान रहते मिला।

अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘मर्दानी 3’ सामाजिक सरोकारों पर आधारित सशक्त सिनेमा की परंपरा को आगे बढ़ाता है। जहां ‘मर्दानी’ ने मानव तस्करी की भयावह सच्चाई को उजागर किया था, वहीं ‘मर्दानी 2’ ने सिस्टम को चुनौती देने वाले एक सीरियल रेपिस्ट की विकृत मानसिकता को दिखाया। अब ‘मर्दानी 3’ समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई पर रोशनी डालते हुए इस फ्रेंचाइज़ी की प्रभावशाली विरासत को और मजबूत करता है।

‘मर्दानी’ भारत की एकमात्र हिट महिला-केंद्रित और महिला पुलिस फ्रेंचाइज़ी है। ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के साथ रानी मुखर्जी अपने शानदार करियर के 30 साल पूरे कर रही हैं, जो पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व और उत्सव का क्षण बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *