बिग बॉस 19 जितना आगे बढ़ रहा है, उतनी ही विवाद और चर्चा तेज होती जा रही हैं। अब इसमें नया मोड़ लेकर आई हैं रूमर्ड बिग बॉस कंटेस्टेंट, अभिनेत्री–नर्सिंग ऑफिसर शिखा मल्होत्रा। हाल ही में वायरल हुए उनके वीडियो में शिखा ने घर के कई प्रतियोगियों पर खुलकर अपनी राय दी है और बिना लाग–लपेट के खेल पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फरहाना पर सख्त बयान
शिखा ने साफ कहा कि फरहाना, महिला होते हुए भी, नीलम को “2 पैसे की और 2 कौड़ी की औरत” कहना बेहद शर्मनाक है। इतना ही नहीं, उन्होंने याद दिलाया कि फरहाना ने तो पूरे घरवालों को भी उल्टा–सीधा कह डाला, यहाँ तक कि कुनीका जैसी वरिष्ठ प्रतियोगी को “फ्लॉप अभिनेत्री–फ्लॉप वकील” कहने से भी पीछे नहीं हटीं।
नेहल और बसीर पर सीधा हमला
नेहल को लेकर शिखा का कहना है कि वह तो हर बातचीत में सिर्फ “औक़ात नहीं है” वाला संवाद दोहराती रहती हैं। वहीं बसीर और नेहल मिलकर बिना बात के मुद्दे खड़े करते हैं, जिससे खेल ज़रूरत से ज़्यादा नकारात्मक हो रहा है।
अभिषेक के समर्थन में उतरीं
शिखा ने टास्क के दौरान भी खेल की सच्चाई पर बात रखी। उन्होंने बताया कि अभिषेक टास्क ईमानदारी से करता है, लेकिन नेहल और बसीर जानबूझकर उसे निशाना बनाते हैं। यहाँ तक कि नेहल अभिषेक के खिलाफ महिला कार्ड का इस्तेमाल कर देती हैं ताकि उसे नीचा दिखाया जा सके। शिखा के मुताबिक, यह सीधा–सीधा “अनुचित खेल” है।
कुनीका और तान्या की दूरी पर भी टिप्पणी
उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुनीका, जो शो में वरिष्ठ और मजबूत मानी जाती हैं, वह भी तान्या से दूरी बनाती हुई दिखाई दीं, जो अपने आप में खेल की एक और राजनीति है।
अफवाहों में बिग बॉस 19 वाइल्ड कार्ड एंट्री
शिखा मल्होत्रा का यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर फिर से “बिग बॉस 19 की वाइल्ड कार्ड एंट्री” की चर्चा गरमा गई। कोविड योद्धा से लेकर बेबाक विश्लेषक तक, शिखा सिर्फ अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक नर्सिंग ऑफिसर भी रही हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने बिना किसी वेतन के मुंबई के अस्पताल में फ्रंटलाइन वॉलंटियर नर्स का काम किया था। उस दौरान उन्हें कोविड भी हुआ और स्ट्रोक से जूझना पड़ा, जिसके चलते दाहिनी तरफ़ पक्षाघात तक का सामना करना पड़ा। ढाई साल तक संघर्ष करने के बाद वह दोबारा खड़ी हुईं और आज भी सही–गलत पर डटकर स्टैंड लेती हैं।
Leave a Reply