मुंबई, 26 फरवरी 2025 : लेखक निर्देशक शादाब अहमद की शॉर्ट फिल्म “डेविल्स लिस्ट” की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित गई जहां बॉलीवुड एक्टर इनामुल हक़, सानंद वर्मा, अभिषेक कुमार, एक्ट्रेस गीतांजलि और शिवाली चौधरी नजर आए। सभी अतिथियों ने अभिषेक कुमार के अभिनय की प्रशंसा की उन्होंने इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है।
धनबाद टॉकीज के बैनर तले बनी अभिषेक कुमार अभिनीत शॉर्ट फिल्म “डेविल्स लिस्ट” का निर्माण राजेश सिंह ने किया है। अनुभवी थिएटर एक्टर अभिषेक कुमार ने शादाब अहमद द्वारा निर्देशित डेविल्स लिस्ट में एक ऐसे इंसान के खौफनाक चरित्र को जिया है जो एक रहस्यमय व्यक्ति है और जिसका असली लक्ष्य आखिरी क्षण तक छिपा रहता है। यह शॉर्ट फिल्म एक खतरनाक अजनबी पर आधारित है जो लोगों की ज़िंदगी में घुसपैठ करके डर का एक भयानक निशान छोड़ जाता है।
अस्मिता थिएटर ग्रुप में मशहूर अरविंद गौर से अभिनय की बारीकियां सीखते हुए अभिषेक कुमार ने इस डार्क थ्रिलर में अपने अभिनय से गहरी छाप छोड़ी है।
गौरतलब है कि अभिषेक कुमार ने नाटकों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कोर्ट-मार्शल जैसे ड्रामे और सआदत हसन मंटो की रचनाओं के एडेप्टेशन में अभिनय किया है। अब इस शॉर्ट फिल्म में अपनी अधिकारी से उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि वह स्क्रीन पर भी करिश्मा दिखाने के लिए तैयार हैं।
Leave a Reply