दर्शको को खूब भा रही धीरज मिश्रा की बेव सीरिज “ गुनाहों का राजा”

आजकल अपराध ,हत्या और रोमांच की कहानियाँ ओटीटी पर दर्शकों को खूब भा रही है इसमें नया नाम जुड़ गया है धीरज मिश्रा की बेव सीरिज “ गुनाहों का राजा का हालाँकि इसमें हत्या और रोमांच के साथ प्यार का भी तड़का हैं कहानी प्रयागराज शहर की है जहाँ नायक नायिका से सिर्फ इस लिए शादी से इनकार कर देता है क्योकि वो उसकी गुरु की बेटी है और फिर नायिका की हत्या हो जाती है जहाँ से “ गुनाहों का राजा” एक नया मोड़ लेती है ये सीरिज वर्टीकल रूप में बनी है और दर्शकों को खूब भा रही है इसकी पूरी शूटिंग प्रयागराज में हुई है बतौर धीरज प्रयागराज की पहचान शिक्षा के गढ़ के रूप में हैं जहाँ अपराध भी खूब फलता –फूलता है यही से उन्हें इस कहानी की प्रेरणा मिली ये भोजपुरी भाषा में बनी अपनी तरह की अनूठी वेब सीरिज है।

धीरज आगे कहते हैं आजकल प्रादेशिक भाषाएँ अपना अलग महत्व रखती है लोग अपनी भाषा में कार्यक्रम देखना पसंद कर रहे हैं बड़े बड़े निर्माता इस तरफ अपना रुख कर रहे है इसी से उन्होंने एक ऐसी कहानी चुनी जिसमें न सिर्फ मिट्टी की खुशबु आयें बल्कि मनोरंजन का तड़का भी हो।

इस बेव शो को लिखा है स्वयं धीरज है और इसका निर्माण भी उन्होंने अपने बैनर लालमणि फिल्म्स के तहत किया है जबकि इसे निर्देशित राजा रणदीप ने किया है और इसका छायाकन वीर चन्दन ने किया है , कलाकारों की बात करे तो मुख्य भूमिका में गोलू तिवारी है अन्य कलाकारों की बात करें तो प्रशांत राय , गौरव ,जीशान ,राज सोनी ,श्रृष्टि ,निधि ,राहुल, सत्यम और गणेश है।

बेव सीरिज “ गुनाहों का राजा” का ट्रेलर

कहाँ देखे

“ गुनाहों का राजा” MiniPix पर उपलब्ध है जिसे आप प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकतें हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *