जागरण फिल्म फेस्टिवल में फ़िल्म आर्यभट्ट का जीरो का एशियन प्रीमियर, हिमांश कोहली और सोनाली के साथ फिल्म की पूरी टीम को स्टैंडिंग ओविएशन

हिमांश कोहली, रवि किशन और सोनाली सहगल स्टारर फ़िल्म “आर्यभट्ट का जीरो” का एशिया प्रीमियर संपन्न, जागरण फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों की तालियों ने जीता दिल

यारियां फेम हिमांश कोहली, रवि किशन और प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सहगल की नई फ़िल्म आर्यभट्ट का जीरो की पहली स्क्रीनिंग मुंबई में चल रहे जागरण फ़िल्म फेस्टिवल में आयोजित की गई. इस अवसर पर हिमांश कोहली, सोनाली सहगल, दर्शना बानिक, नरेश वोहरा, अलका अमीन, नीरज सूद के साथ फ़िल्म के निर्माता बीरेंद्र भगत और निर्देशक कमल चंद्रा उपस्थित थे।

दर्शकों से भरे एशियन प्रीमियर में बतौर विशेष अतिथि निर्माता विनोद बच्चन और आरजे अनुराग पांडेय ने भी फ़िल्म को बहुत सराहा। एशियन प्रीमियर के दौरान दर्शकों ने फिल्म की कहानी, अभिनय और संवेदनशील प्रस्तुति को खूब सराहा।

निर्देशक कमल चंद्रा ने कहा “जागरण फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दर्शकों की खड़े होकर की गई सराहना हमारे लिए बेहद इमोशनल मोमेंट था। यह फिल्म आशा और विश्वास की कहानी है, दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया हमारे लिए हमेशा स्पेशल रहेगी।

निर्माता बीरेन्द्र भगत ने कहा “फ़िल्म आर्यभट्ट का ज़ीरो दिल को छू लेने वाली कहानी है, हमने फिल्म को बहुत ही मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया है। यह फ़िल्म मनोरंजन के साथ ही लोगों को इंस्पायर भी करेगी।”

न्यूटेक मीडिया एंटरटेनमेंट और राधिका जी फिल्म्स द्वारा निर्मित तथा A2R फिल्म्स के सह सहयोग से बनी फ़िल्म ‘आर्यभट्ट का ज़ीरो’ के निर्माता बीरेन्द्र भगत, रवि एस. गुप्ता, संजय नागपाल, शिव बालक सिंह और सह-निर्माता त्रिलोकी नाथ प्रसाद, दिवंगत कुलदीप भंडारी, आकांक्षा राहुल शर्मा और अनिरुद्ध गडगे हैं। फ़िल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद तारिक मोहम्मद ने लिखे हैं, जबकि संगीत मन्नन भारद्वाज का है। फ़िल्म का निर्देशन कमल चंद्रा ने किया है। फिल्म के रिलीज की घोषणा जल्द ही निर्माताओं के द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *