धुरंधर के बाद अक्षय खन्ना का ‘कमबैक’ या नई चुनौती? इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स क्यों जता रहे हैं चिंता

फिल्म धुरंधर से अक्षय खन्ना की एक के बाद एक वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दर्शक कह रहे हैं कि आखिरकार अक्षय खन्ना का शानदार कमबैक हो गया। लंबे समय तक इंडस्ट्री में उनके टैलेंट को वह पहचान नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे, लेकिन अब धुरंधर के जरिए उन्हें वही वाहवाही मिलती दिख रही है।

हालांकि, अगर इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें तो यह तस्वीर उतनी आसान नहीं है, जितनी सोशल मीडिया पर नजर आ रही है। कई जानकारों का मानना है कि जिस तरह अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस चर्चा में है, उसी वजह से आने वाले समय में उनके लिए मुश्किलें भी खड़ी हो सकती हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में यह कोई नई बात नहीं है कि पावरफुल और टैलेंटेड एक्टर्स से बड़े स्टार्स इनसिक्योर महसूस करने लगते हैं। खुद कई फिल्ममेकर्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोग इंटरव्यू में स्वीकार कर चुके हैं कि स्टार्स अपने सामने किसी ज्यादा हैंडसम, ज्यादा दमदार या ज्यादा लाइमलाइट लूटने वाले एक्टर को पसंद नहीं करते। ऐसे एक्टर्स को या तो रिप्लेस कर दिया जाता है, या उनका स्क्रीन टाइम और डायलॉग्स सीमित कर दिए जाते हैं।

धुरंधर में लीड एक्टर रणवीर सिंह हैं, लेकिन चर्चा का केंद्र अक्षय खन्ना बन गए हैं। उनके सीन वायरल हो रहे हैं और दर्शकों का कहना है कि उन्होंने हर फ्रेम को ओन किया है। यही बात इंडस्ट्री के कुछ लोगों को गोविंदा की याद दिलाती है। गोविंदा की स्क्रीन प्रेजेंस इतनी मजबूत थी कि कई बड़े एक्टर्स उनके साथ काम करने से कतराते थे। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों के दौरान भी ऐसे किस्से सामने आए थे कि गोविंदा पूरा सीन “खा जाते” थे।

इसी मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस को गोविंदा के करियर के लिए एक तरह की रुकावट भी माना जाता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ ऐसा ही अक्षय खन्ना के साथ भी हो सकता है। भले ही दर्शक इसे उनका कमबैक कह रहे हों, लेकिन इंडस्ट्री के भीतर उन्हें एक बड़े कंपटीशन के तौर पर देखा जा सकता है।

आने वाले समय में अक्षय खन्ना को लीड रोल्स मिलने के बजाय धुरंधर जैसे सीमित लेकिन पावरफुल किरदार ही ऑफर किए जाने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही यह भी आशंका है कि उनके रोल्स का स्क्रीन टाइम या डायलॉग्स जानबूझकर कम रखे जाएं।

इंडस्ट्री का इतिहास गवाह है कि यह इनसिक्योरिटी आमिर खान से लेकर सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स तक में देखी गई है। ऐसे में सवाल यही है कि धुरंधर से मिली तारीफ अक्षय खन्ना के लिए नए दरवाजे खोलेगी या उनके सामने नई चुनौतियां खड़ी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *