INDIAPOLITICSUTTAR PRADESH

प्रधानी चुनाव का फैसला टॉस से हुआ


क्रिकेट की तरह कभी कभी चुनाव में भी मामला बराबरी पर रहता हैं ताजा मामला प्रयागराज के सोरांव का हैं ।
सोरांव के करौदी गांव में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले। इसलिए जीत के लिए टॉस का सहारा लिया गया, टॉस में जीते भुंवरलाल को विजयी घोषित कर ग्राम प्रधान का सर्टिफिकेट दिया गया ।
कल पूरे उत्तरप्रदेश में कल पंचायत चुनाव में वोटो की गिनती चल रही थी जहाँ ये अनोखा मामला आया ।
प्रयागराज के सोरांव के करौदी गांव में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले। इसलिए जीत के लिए टॉस का सहारा लिया गया. टॉस में जीते भुंवरलाल को विजयी घोषित कर ग्राम प्रधान का सर्टिफिकेट दिया गया. राजबहादुर और भुंवरलाल दोनों को बराबर 170 मत मिले थे। इसके बाद आरओ सुरेश चंद्र यादव ने टॉस कराया. भुंवरलाल टॉस जीतकर करौंदी गांव के प्रधान बन गए हैं। पूरे क्षेत्र में इस बात की चर्चा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *