पूर्व फ़िल्म समीक्षक और पत्रकार राजीव मसंद की हालत गंभीर
फ़िल्म पत्रकारिता जगत में राजीव मसंद एक जाना पहचाना नाम हैं अभी हाल में हीं उन्होंने पत्रकारिता छोड़ धर्मा प्रोडक्शन को ज्वाइन किया था। कोरोना की दूसरी लहर ने कई प्रसिद्ध हस्तियों को अपनी चपेट में लिया हैं अब हिंदी और हॉलीवुड फिल्मों के लोकप्रिय फिल्म समीक्षक के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनानेवाले राजीव मसंद भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं. कोरोना पॉजिटिव राजीव को कुछ ही दिन पहले मुम्बई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
राजीव मसंद अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती राजीव मसंद की हालत नाजुक बनी हुई है. राजीव की उम्र लगभग 42 साल की हैं । उन्होंने सिर्फ 25 साल की उम्र से अपने पत्रकारिता की शुरूआत की थी और बहुत जल्द खासकर अंग्रेजी के पाठकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई।
मसंद को हर बड़ी फिल्मी हस्ती का साक्षत्कार करने के लिए जाना जाता है ढाई दशक के फिल्म करियर में बॉलीवुड में शायद ही ऐसा कोई बड़ा सितारा, निर्माता, निर्देशक, फिल्म शख्सियत रही हो जिसका राजीव मसंद ने साक्षत्कार न किया हो। इनकी फ़िल्म की समीक्षा को लोग बड़े चाव से देखते और सुनते हैं।राजीव को एनटी अवॉर्ड्स की ओर से उन्हें तीन बार ‘बेस्ट एंटरटेनमेंट क्रिटिक’ के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई मित्रों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की हैं ।