ENTERTAINMENTINDIATRENDING NEWS

विवान शाह की  फ़िल्म कबाड़ द क्वाइन १७ मई को  सीधे एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज  

कोरोना के चलते कई फ़िल्म निर्माताओ को अपनी फ़िल्में ओटीटी पर रिलीज करनी पड़ रही हैं पिछले एक साल में कई बड़े स्टार्स की फ़िल्में ओटीटी पर प्रदर्शित हुयी हैं अब इसी रास्ते पर फ़िल्म कबाड़ द क्वाइन भी १७ मई को एम एक्स प्लेयर पर प्रदर्शित होगी।

कबाड़ द क्वाइन में मुख्य भूमिका में विवान शाह और जोया अफ़रोज़ के साथ ही अतुल श्रीवास्तव, अभिषेक बजाज, इमरान हसनी, भगवान तिवारी, यशश्री मसूरकर शहज़ाद अहमद महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएँगे , जबकि इसका निर्देशन वरदराज ने किया हैं।

कबाड़ द कॉइन पैसे की ह्यूमन साइकोलॉजी है जो कि लव रोमांस, छल, फरेब कई तरह की भावनाओं को बयाँन करती है|

कबाड़ द क्वाइन की कहानी मुम्बई के एक झोपड़पट्टी इलाके में रहने वाले बंधन नाम के एक लड़के से शुरू होती हैं कबाड़ का काम करनेवाले बंधन को एक दिन बहुत कीमती सम्राट अकबर के ज़माने के पाँच सौ साल पुराने राम सिया सोने के सिक्के मिल जाते हैं तो वह आत्म विश्वास से भर जाता है|

एम बी एन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित, फ़िल्म कबाड़ द क्वाइन के निर्माता बब्बन नेगी और मीरा नेगी हैं और सह निर्माता दीपक प्रजापत हैं फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद संयुक्त रूप से शहज़ाद अहमद और वरदराज़ स्वामी के लिखा हैं फ़िल्म में संगीत संदेश शांडिल्य का हैं

निर्देशक वरदराज़ स्वामी ने कहाकि इस फ़िल्म का मुख्य आकर्षण विवान शाह हैं आज के समय में एक निर्देशक को विवान शाह जैसा अभिनेता मिलना बहुत ही सुखद संयोग हैं ।

निर्माता बब्बन नेगी फ़िल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं उन्होंने ने कहाकि कबाड़ द क्वाइन एक ज़रूरी फ़िल्म हैं जो समाज को नयी दिशा देने वाली फ़िल्म हैं सबसे ख़ास बात यह है की मनोरंजक तरीक़े से फ़िल्म एक बहुत महतपूर्ण संदेश देती लेकिन निर्देशक वरदराज़ ने बहुत ही रोचक अन्दाज़ में एक महतपूर्ण बात इस फ़िल्म के माध्यम से कह जाते हैं, हमें पूरा विश्वास हैकी दर्शकों को यह फ़िल्म बहुत पसंद आएगी।

अभिनेता विवान शाह ने कहाकि “एक कबाड़ी वाले का किरदार निभाना बहुत ख़ास रहा । हम सब ने अपने रोजमर्रा के जीवन में सड़क पर हाथ गाड़ी खींचने वालों को देखा है यह बहुत सामान्य लगता है ऐसा बिल्कुल नहीं हैं ।

विवान जाने माने अभिनेता नशरूदीन शाह के बेटे हैं और उन्होंने फिल्म सात खून माफ से अपने करियर की शुरुआत की थी हालांकि उन्हें हैप्पी न्यू ईयर में नोटिस किया गया वो आखिरी बार 2017 मे आयी फ़िल्म लाली की शादी में लड्डु दीवाना में दिखाई दिए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *