मुंबई। टेलीविज़न के ऐतिहासिक धारावाहिक रामायण में सीता की भूमिका से घर-घर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने अब डिजिटल दौर के साथ कदम मिलाते हुए माइक्रो-ड्रामा की दुनिया में प्रवेश कर लिया है। उनका नया शो ‘आंटी प्लीज़ स्पीक इंग्लिश’ हाल ही में Viralo प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुआ है, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
यह शो कम समय के एपिसोड्स में सामाजिक और भावनात्मक विषयों को प्रस्तुत करता है। कहानी एक भारतीय महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विदेश यात्रा के दौरान अंग्रेज़ी बोलने के दबाव और आत्मविश्वास की कमी से जूझती है। हल्के हास्य और संवेदनशीलता के साथ यह शो आम दर्शकों से सीधा जुड़ाव बनाता है।
दीपिका चिखलिया का कहना है कि माइक्रो-ड्रामा एक ऐसा माध्यम है जहाँ तेज़, ऊँची आवाज़ वाले अभिनय की नहीं, बल्कि संयमित और सटीक परफॉर्मेंस की ज़रूरत होती है। सीमित समय में भावनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी चुनौती है।

शो के क्रिएटिव डायरेक्टर धीरज मिश्रा ने डिजिटल मनोरंजन के बदलते स्वरूप पर बात करते हुए कहा कि
“यह समय वेब शो का है और इससे कोई भी अछूता नहीं रह सकता। माइक्रो और वेब कंटेंट अब मनोरंजन जगत की नई धुरी बनकर उभरे हैं। दर्शकों की पसंद बदल रही है और कंटेंट को भी उसी हिसाब से आगे बढ़ना होगा।”
धीरज मिश्रा के अनुसार, आज का दर्शक कम समय में प्रभावशाली कहानी देखना चाहता है और माइक्रो-ड्रामा इस ज़रूरत को बखूबी पूरा करता है। यही वजह है कि अनुभवी कलाकार भी अब इस फॉर्मेट को गंभीरता से अपना रहे हैं।
‘आंटी प्लीज़ स्पीक इंग्लिश’ के ज़रिए दीपिका चिखलिया ने यह साफ कर दिया है कि वे बदलते समय के साथ नए प्रयोग करने से नहीं हिचकतीं। यह शो न सिर्फ मनोरंजन करता है, बल्कि सामाजिक सोच और आत्मविश्वास जैसे मुद्दों को भी सामने लाता है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ते माइक्रो-ड्रामा की यह पहल आने वाले समय में भारतीय मनोरंजन उद्योग की दिशा को नया रूप दे सकती है।












Leave a Reply