दो बिछड़ी जुड़वा बहने मिली सोशल मीडिया पर
कुछ कहानियाँ फ़िल्म के साथ असल ज़िंदगी मे भी देखने को मिल जाती हैं । ऐसे ही एक मामला आया हैं चीन से जहाँ एक लड़की ने अपनी हमशक्ल सोशल मीडिया पर देखी तो उसे आश्चर्य हुआ। आगे चल कर पता चला दोनो जुड़वा बहने और उनकी आदते और बोलने चालने का तरीका में भी काफी एकरूपता है । बिछड़े जुड़वा की कहानियाँ हिंदी फिल्मों में खूब प्रचलित हैं । दोनो की डी अने रिपोर्ट भी समान आई हैं और उनकी माँ ने भी माना है कि दोनों जुड़वाँ हैं हालांकि किन परिस्थितियों में दोनो अलग हुई ये पता नही चल पाया है।