संजय लीला भंसाली के अगले हीरो होंगे किंग खान
संजय लीला भंसाली पिछले कुछ दिनों से मुसीबत में हैं पहले उनकी इंशाअल्लाह सलमान से मतभेद के कारण बंद हुई तो गंगूबाई बनकर भी कोरोना की वजह से रिलीज नही हो पा रही हैं अब उनके लिए अच्छी खबर है की किंग खान यानी शाहरुख खान उनकी आगे आने वाली फिल्म इज़हार में मुख्य भूमिका में होंगे। इज़हार उडीसा के एक पेंटर की कहानी हैं जो अपनी प्रेमिका से मिलने सायकिल पर यूरोप पहुँच जाता है इस पर एक किताब भी लिखी गयी थी जिसके राइट्स भंसाली के पास थे । वैसे अमीर खान भी इस सब्जेक्ट्स के साथ जुड़ना चाहते थे बीच मे उनकी लदाख यात्रा को इसी से जोड़ कर देखा गया था । शाहरुख खान ने आखरी बार देवदास में भन्साली के साथ काम किया था।