बाबा विश्वनाथ ने कोरोना मरीजों के लिए खोला अपना खजाना
कोराना में सब अपनी अपनी तरह से बीमार लोगो की मदद में जुटे है । वरानाशी में कोरोना का कहर अपने चरम हैं ऐसे में बाबा विश्वनाथ मंदिर प्रशासन आगे आया हैं और उसने अपना खजाना खोल दिया है।
मंदिर प्रशासन के लोग कोविड मरीजों आक्सीजन, दवा और भोजन पहुंचाने में दिन रात लगे हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्राप्त चढ़ावे को कोरोना संकट काल में मानव सेवा के लिए जारी किया गया है। मंदिर प्रशासन ने कहा है की दीनदयाल अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट में दानदाता के अलावा जो भी अतिरिक्त खर्च आ रहा है, वह खर्च भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ही वहन करेगा। साथ ही कोरोना में इस्तमाल होने वाली दवाओं की किट और जरूरी चीजें ,होमी भाभा कैंसर अस्पताल में मेडिकल उपकरण व बीएचयू में अस्थायी तौर पर तीन कर्मचारी भी मंदिर की ओर से भेजे गए हैं।